National

मकर संक्रांति की सुबह विश्वभर में एक करोड़ लोग करेंगे सूर्य नमस्कार,आयुष मंत्रालय ने कहा- कई देशों में होगा कार्यक्रम

14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार है। मकर संक्रांति की सुबह विश्वभर में लगभग एक करोड़ लोग सूर्य नमस्कार करेंगे। आयुष मंत्रालय 14 जनवरी को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम करने जा रहा है। आयुष मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि इस दौरान एक करोड़ लोग सूर्य नमस्कार करेंगे।

आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में 75 लाख के लक्ष्य की तुलना में एक करोड़ से अधिक लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है। सोनोवाल ने कहा कि यह एक सिद्ध तथ्य है कि सूर्य नमस्कार जीवन शक्ति और इम्यूनिटी का निर्माण करता है, इसीलिए कोरोना को दूर रखने में ये सक्षम है।

सोनोवाल ने कहा कि भारत और विदेशों के सभी प्रमुख योग संस्थानों जैसे- भारतीय योग संघ, राष्ट्रीय योग खेल संघ, योग प्रमाणन बोर्ड, फिट इंडिया के साथ-साथ अन्य सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के विश्वव्यापी कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है। 14 जनवरी को।

Related Articles

Back to top button