हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर निकलीं भर्ती,जल्द करें आवेदन
हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने कटेगरी बी, सी और डी में विभिन्न पदों की कुल 272 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। विश्वविद्यालय द्वारा 4 जनवरी 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.25/2021) के अनुसार, क्लर्क, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आइटी), चपरासी, चौकीदार और अन्य पदों पर भर्ती की जानी है। साथ ही, एचपीयू भर्ती 2022 अधिसूचना के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 7 जनवरी 2022 से शुरू हो रही है और इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 29 जनवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे।
ऐसे करें आवेदन
एचपीयू भर्ती 2022 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार विश्वविद्यालय के रिक्रूटमेंट पोर्टल, recruitment.hpushimla.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को भर्ती पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए अप्लाई जॉब के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन/साइनअप के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपने विवरण भरकर सबमिट करके अपना पंजीकरण कर सकेंगे। फिर पंजीकृत यूजर नेम व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को कटेगरी बी पदों के लिए 2000 रुपये और कटेगरी सी व डी के पदों के लिए 1200 का शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे।
एचपीयू भर्ती 2022: पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या
एचपीयू ग्रुप बी पोस्ट
- लाइब्रेरियन – 01
- सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, एचपीयू मुख्य पुस्तकालय – 02
- असिस्टेंट लाइब्रेरियन, आरसी धर्मशाला – 01
- चिकित्सा अधिकारी (दंत) – 01
- चिकित्सा अधिकारी (एलोपैथिक) -01
- असिस्टेंट आर्किटेक्ट – 01
- जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) – 01
- सिस्टम एनालिस्ट (यूआईटी) – 01
- कंप्यूटर प्रोग्रामर – 02
एचपीयू ग्रुप सी पोस्ट
- विधि अधिकारी – 03
- असिस्टेंट लाइब्रेरियन – 02
- क्लर्क – 54
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) – 37
- कनिष्ठ कार्यालय सहायक (लेखा) – 04
- भाषा शिक्षक (एलटी) – 01
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) – 03
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 07
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 03
- कंडक्टर – 02
- जूनियर बेसिक प्रशिक्षित शिक्षक (जेबीटीटी) – 02
- ड्राइवर (एच/वी) – 01
- ड्राइवर (एल/वी) – 05
- सहायक नर्स मिड वाइफ – 01
एचपीयू ग्रुप डी पोस्ट
- चपरासी – 92
- चौकीदार – 28
- माली – 07
- बेलदार – 02
- मैस हेल्पर – 06
- सीवरमैन – 03
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601