Sports

राजस्थान रायल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे संजू सैमसन, इन खिलाड़ियों को टीम करेगी रिेटेन

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 15वें सीजन के लिए मेगा आक्शन होना है। ऐसे में फ्रेंचाइजियों के पास अपने कुछ खिलाड़ियों को रिेटेन करने का मौका है। आइपीएल की पुरानी आठ फ्रेंचाइजी 4 खिलाड़ियों को रिेटेन कर सकती हैं, जबकि नई फ्रेंचाइजी सिर्फ तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ पाएंगी। इसी बीच रिपोर्ट सामने आई है कि राजस्थान रायल्स फ्रेंचाइजी मोटी रकम में संजू सैमसन को अपने साथ बरकरार रख सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन को राजस्थान रायल्स फ्रेंचाइजी 14 करोड़ रुपये की रकम में रिटेन करने वाली है। इसके अलावा जो अन्य तीन खिलाड़ी होंगे, उन पर भी लगभग मुहर लग चुकी है। 30 नवंबर तक आइपीएल की मौजूदा आठ फ्रेंचाइजियों को अपने पत्ते खोलने हैं। इसके मायने ये हैं कि आठ टीमें 30 नवंबर तक अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ को देनी है। इसके बाद बारी नई टीमों की आएगी।

राजस्थान रायल्स फ्रेंचाइजी संजू सैमसन के अलावा अन्य किस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़े रखना चाहेगी, ये भी लगभग सुनिश्चित हो गया है। सैमसन के अलावा फ्रेंचाइजी दो विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ रखना पसंद करेगी। जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को राजस्थान रायल्स द्वारा रिटेन किया जाएगा, जबकि एक और भारतीय खिलाड़ी के रूप में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को देखा जा रहा है।

मौजूदा 8 फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा तीन भारतीय और मैक्सिमम दो विदेशी खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं। वहीं, आइपीएल में शामिल होने वाली लखनऊ और अहमदाबाद की टीम के पास आक्शन पूल से मैक्सिमम तीन खिलाड़ियों को उठाने का विकल्प होगा। ऐसे में नई टीमों के पास भी बड़ा विकल्प अपनी टीम को अनुभवी खिलाड़ियों का साथ देने का मौका होगा। आइपीएल 2022 के लिए मेगा आक्शन इसी साल दिसंबर में हो सकता है। 

Related Articles

Back to top button