ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया बेटी का किताब पढ़ते हुए वीडियो, भा गई फैंस को नितारा की आवाज
बॉलीवुड सेलेब्स जितनी सुर्खियां बटोरते हैं उतनी ही लाइम लाइट खींचते हैं उनके बच्चे। जिन्हें स्टारकिड्स कहा जाता है। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टारकिड्स हैं जिनका छोटी उम्र से ही मीडिया में काफी बोल बाला है। इसका उदाहरण हैं सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान। हालांकि यहां आज तैमूर की नहीं बल्कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा की बात करेंगे।
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की बेटी नितारा बेहद प्यारी हैं। हालांकि अक्षय और ट्विंकल दोनों ही बेटी को लाइम लाइट से दूर रखते हैं। लेकिन हाल ही में ट्विंकल ने बेटी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। खासकर इस वीडियो में नितारा की प्यारी सी आवाज फैंस को भा गई है।
दरअसल ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। अब हाल ही में ट्विंकल ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ट्विंकल की बेटी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में नितारा एक किताब पढ़ रही हैं। हालांकि वीडियो में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा, ‘विश्व पुस्तक दिवस पर सभी छोटे पाठकों को मेरा सलाम। दूसरी तरफ मुझे लगता है कि कोई यहां ऐसा भी है जो भविष्य में कॉपी एडिटर बन सकता है। वैसे Dahl ने यहां स्पेलिंग मिस्टेक जानबूझकर की हुई है।’ इस वीडियो में नितारा की आवाज फैंस को काफी पसंद आ रही है।
बता दें कि ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की बेटी नितारा आठ साल की हैं। नितारा को अक्सर लाइम लाइट से दूर ही रखा जाता है। लेकिन ट्विंल उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। नितारा के अलावा अक्षय और ट्विंकल का एक बेटा आरव भी है। आरव भी लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601