State NewsUttar Pradesh

स्वच्छता का संदेश देगा पतंग उत्सव, 27 जनवरी को अशोक कॉलोनी ग्राउंड में होगा आयोजन

पीलीभीत।
नगर पालिका परिषद पीलीभीत द्वारा जनसामान्य को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से “स्वच्छता जागरूकता पतंग उत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 27 जनवरी 2026 (मंगलवार) को प्रातः 11 बजे से अशोक कॉलोनी ग्राउंड में आयोजित होगा।

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के समस्त विद्यालयों को आमंत्रित किया गया है। प्रत्येक विद्यालय की ओर से स्वच्छता विषयक स्लोगन लिखी एवं आकर्षक ढंग से सजाई गई दो पतंगें प्रतियोगिता के लिए भेजी जाएंगी। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को नगर पालिका परिषद द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल विद्यालयों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि शहर के सभी नागरिकों, बच्चों, युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठजनों को भी पतंग उत्सव में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है। इच्छुक नागरिक एवं विद्यार्थी कार्यक्रम स्थल पर पतंग उड़ाकर स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचा सकेंगे।

नगर पालिका परिषद द्वारा पतंग एवं डोर की समस्त व्यवस्था आयोजन स्थल पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। डॉ. आस्था अग्रवाल ने अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ शहर, स्वस्थ शहर की परिकल्पना को साकार करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता आवश्यक है। यह पतंग उत्सव स्वच्छता के संदेश को उत्सव के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास है।

Related Articles

Back to top button