National

गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरे देश में जोरों पर

देशभर में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। राजधानी दिल्ली सहित सभी राज्यों और जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राजपथ (कर्तव्य पथ) पर होने वाली भव्य परेड के लिए सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और विभिन्न राज्यों की झांकियों का अभ्यास लगातार जारी है।स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में भी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाली झांकियां इस वर्ष भी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश संविधान के मूल्यों, लोकतंत्र और राष्ट्रीय गौरव को याद करते हुए शहीदों को नमन करेगा और भारत की प्रगति की झलक दुनिया को दिखाएगा।

Related Articles

Back to top button