विकास योजनाओं पर केंद्र की समीक्षा बैठक, महंगाई-बेरोजगारी पर विपक्ष का वार

नई दिल्ली।
केंद्र सरकार ने देशभर में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में बुनियादी ढांचा, सामाजिक कल्याण, रोजगार सृजन और जनहित से जुड़ी योजनाओं की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। सरकार ने दोहराया कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे समयबद्ध ढंग से लक्ष्यों को पूरा करें और जमीनी स्तर पर पारदर्शिता सुनिश्चित करें।
वहीं दूसरी ओर, विपक्ष ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि महंगाई के कारण आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है, जबकि बेरोजगारी युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है। विपक्ष का कहना है कि सरकार विकास के दावों के बावजूद इन अहम मुद्दों पर प्रभावी और ठोस कदम उठाने में विफल रही है। इन विषयों को लेकर संसद और राजनीतिक हलकों में तीखी बयानबाजी देखने को मिली, जिससे सियासी माहौल गरमाया हुआ है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601


