सेलिब्रिटी मेडोज अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव संपन्न

श्रवण कुमार विश्नोई बने नए अध्यक्ष
लखनऊ, 12 जनवरी 2026।
सेलिब्रिटी मेडोज अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के वार्षिक चुनाव 11 जनवरी 2026 को शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हो गए। चुनाव प्रक्रिया में सोसायटी के निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अगले कार्यकाल के लिए नई प्रबंध समिति का चयन किया।
चुनाव कमेटी के अध्यक्ष श्री ब्रजपाल सिंह की देखरेख में हुई मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की गई। डॉक्टर सीएस श्री श्रवण कुमार विश्नोई को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया। वहीं, श्री सुशील कुमार भट्ट को सचिव तथा श्रीमती प्रमिला शेखर को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी इस प्रकार है—
- अध्यक्ष: श्री श्रवण कुमार विश्नोई
- उपाध्यक्ष: श्री राजीव कुमार सिंह
- सचिव: श्री सुशील कुमार भट्ट
- सह-सचिव: श्रीमती उर्मिला राय
- कोषाध्यक्ष: श्रीमती प्रमिला शेखर
- कार्यकारिणी सदस्य: श्री अमित पाठक, श्री राहुल सिंह, श्री रितेश जैसवाल, श्री शैलेश चन्द्रा
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार विश्नोई ने सभी निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता सेलिब्रिटी मेडोज को एक सुरक्षित, स्वच्छ एवं बेहतर सुविधाओं से युक्त सोसायटी बनाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी निवासियों के सहयोग से पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।
चुनाव के दौरान अनुशासन और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए निवासियों ने चुनाव समिति की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में निर्वतमान कार्यकारिणी ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी और उन्हें कार्यभार सौंपा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




