जिला महिला अस्पताल के सीएमएस समेत 13 अधिकारियों पर कार्रवाई

बरेली :
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए 13 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) समेत चार अधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया, जबकि शेष नौ अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सोमवार को जनसुनवाई पोर्टल पर दिसंबर माह में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान शिकायतों के निस्तारण में गंभीर लापरवाही सामने आने पर यह कार्रवाई की गई।

डीएम ने जिला महिला अस्पताल के सीएमएस, शारदा नहर हेडवर्क्स खंड के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार सिंह, शीशगढ़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दुर्गेश सिंह तथा फतेहगंज पश्चिमी के खंड शिक्षा अधिकारी भानु शंकर का वेतन अगले आदेश तक रोकने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) वी.के. अरोरा, खनन अधिकारी मनीष कुमार, दमखोदा के खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश सिंह, विद्युत वितरण खंड-चतुर्थ के अधिशासी अभियंता, पूर्ति निरीक्षक फरीदपुर, चकबंदी अधिकारी मीरगंज, बिथरी चैनपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी, तथा भुता के बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने और भविष्य में शिकायतों का समयबद्ध एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि आगे भी लापरवाही पाए जाने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





