सोना-चांदी के दामों में हल्की तेजी, निवेशकों में बढ़ी दिलचस्पी

घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी की कीमतों में हल्की तेजी दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों और डॉलर में उतार-चढ़ाव के बीच कीमती धातुओं की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली है। निवेशकों के साथ-साथ शादी-विवाह के सीजन को देखते हुए ज्वेलरी कारोबारियों की खरीदारी भी बढ़ी है।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, महंगाई को लेकर चिंताएं और सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग में इजाफा इसका मुख्य कारण है। वहीं चांदी की कीमतों में तेजी औद्योगिक मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के चलते आई है।
सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक हालात ऐसे ही बने रहे, तो सोना-चांदी की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हालांकि, लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह समय अब भी अनुकूल माना जा रहा है।
विशेषज्ञों ने आम उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि खरीदारी से पहले बाजार की चाल पर नजर रखें और प्रमाणित ज्वेलरी ही खरीदें। वहीं निवेश के उद्देश्य से सोना-चांदी लेने वालों को सोच-समझकर निर्णय लेने की आवश्यकता है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




