प्रतिष्ठा द्वादशी के उपलक्ष्य में विशाल आयोजन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी आदित्यनाथ शामिल

अयोध्या (31 दिसंबर 2025):
पवित्र नगरी अयोध्या में आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का महान अवसर मनाया जा रहा है। वर्ष 2024 में 22 जनवरी को प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ समारोह के अंतर्गत आज विशेष रामलला का अभिषेक तथा वैदिक अनुष्ठान सम्पन्न किया गया।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। राजनाथ सिंह ने मंदिर परिसर में दिव्य अनुष्ठानों में भाग लिया और आस्था के बीच ध्वजारोहण की परंपरा भी निभाई।
धार्मिक अनुष्ठान और भक्ति का माहौल
भोर से ही मंदिर के प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-पाठ की परंपरा के साथ विशेष पूजा, यज्ञ और हवन शुरू हुए। रामलला की प्रतिमा का विशेष अभिषेक (vishesh abhishek) किया गया, जिसमें पंचामृत, गंगाजल और अन्य पवित्र पदार्थों से भगवान का पूजन किया गया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर और राम नगरी के चारों ओर जमा रही, जिससे वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा। बड़ी संख्या में देशभर से आए भक्तों ने ‘जय श्रीराम’ के जयघोष के साथ प्रभु के दर्शन किये। प्रशासन ने सुरक्षा और crowd management को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं।

भव्य आयोजन और श्रद्धालुओं की उपस्थिति
अयोध्या राम मंदिर में पूजा-पाठ के अलावा सांस्कृतिक और भक्ति-संगीत कार्यक्रम भी चल रहे हैं। शहर में 27 दिसंबर से चल रहे पाँच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का समापन आज प्रतिष्ठा द्वादशी के साथ हुआ, जिसमें 100 से अधिक कलाकारों और भजन-कीर्तन का आयोजन भी शामिल है।

आध्यात्मिक माहौल के कारण आम जन और श्रद्धालु नववर्ष 2026 का स्वागत भी रामलला के दरबार में दर्शन-पूजन के साथ करना चाहते हैं; इससे अयोध्या में आने वाले भक्तों की संख्या में भारी बढ़ौतरी देखी जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




