Live Event

लखनऊ में ‘AiStandard.io समिट 2026’ का आयोजन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य पर होगा मंथन

लखनऊ |
राजधानी लखनऊ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर के आयोजन AiStandard.io Summit 2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह समिट 23 और 24 जनवरी 2026 को अटल बिहारी वाजपेयी वैज्ञानिक कन्वेंशन सेंटर, महात्मा गांधी मार्ग, लखनऊ में आयोजित होगी। कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा।

इस समिट का आयोजन Indian Society of Artificial Intelligence and Law द्वारा किया जा रहा है, जो कि एक गैर-लाभकारी औद्योगिक संस्था है। यह संस्था भारत में कानून, तकनीक और नीति से जुड़े पेशेवरों, MSMEs और स्टार्टअप्स के हितों का प्रतिनिधित्व करती है, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नियमन और विकास से जुड़े मुद्दों पर।

समिट में देशभर से उद्योग विशेषज्ञ, कीनोट स्पीकर्स, नीति निर्माता और तकनीकी विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान AI से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, ट्रेंड्स और इनोवेशन पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही इंटरएक्टिव एग्ज़ीबिशन और विचार-विमर्श सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

AiStandard.io Summit 2026 का यह संस्करण खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें AiStandard.io राउंडटेबल्स और AI Now पवेलियन का आयोजन किया जाएगा, जहां भारत के प्रमुख AI स्टार्टअप्स और कंपनियां अपने नवाचारों का प्रदर्शन करेंगी। यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार की उस परिकल्पना के अनुरूप है, जिसमें लखनऊ को AI City के रूप में विकसित करने की योजना G20 भारत अध्यक्षता 2023 के दौरान प्रस्तुत की गई थी।

कार्यक्रम को लेकर तकनीकी जगत में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और अब तक 50 से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें रुचि दिखाई है। यह समिट न केवल तकनीकी विशेषज्ञों बल्कि व्यवसाय, स्टार्टअप और नीति क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी एक महत्वपूर्ण मंच साबित होने की उम्मीद है।

AiStandard.io Summit 2026 लखनऊ को देश के AI और टेक्नोलॉजी मानचित्र पर एक मजबूत पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button