State NewsUttar Pradesh

लखनऊ के होटलों में न्यू ईयर पार्टी की धूम, सेलेस्टियल कासा बना आकर्षण का केंद्र

लखनऊ | 27 दिसंबर
राजधानी लखनऊ में नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के प्रमुख होटलों और बैंकेट हॉल में न्यू ईयर ईव पार्टी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी कड़ी में सेलेस्टियल कासा होटल न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्रमुख आकर्षण बनकर उभरा है।

सेलेस्टियल कासा होटल,
स्थान : आशियाना, कानपुर रोड क्षेत्र, लखनऊ,
अपने भव्य बैंकेट हॉल और आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है। यहां 31 दिसंबर की रात डीजे नाइट, डांस फ्लोर, विशेष सजावट और न्यू ईयर स्पेशल डिनर के साथ भव्य आयोजन की योजना बनाई गई है। होटल प्रबंधन के अनुसार, युवाओं और परिवारों दोनों को ध्यान में रखते हुए आकर्षक पैकेज तैयार किए गए हैं।

न्यू ईयर पार्टी को लेकर सेलेस्टियल कासा में बुकिंग का सिलसिला तेज़ हो गया है। होटल का सेंट्रल लोकेशन और आसान पहुंच इसे शहरवासियों के बीच खासा लोकप्रिय बना रहा है। आयोजन स्थल पर काउंटडाउन सेलिब्रेशन के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा।

न्यू ईयर के मौके पर शहर के अन्य होटलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे लखनऊ का माहौल पूरी तरह जश्नमय हो गया है। देर रात तक चलने वाले आयोजनों को देखते हुए लखनऊ मेट्रो द्वारा भी सेवाएं बढ़ाए जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलने की उम्मीद है।

सेलेस्टियल कासा होटल, आशियाना (कानपुर रोड) इस बार लखनऊ में न्यू ईयर पार्टी का प्रमुख केंद्र बनता नजर आ रहा है, जहां नए साल का स्वागत पूरे जोश और उमंग के साथ किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button