अधिवक्ता कल्याण समिति आलमबाग का 31वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न

दिवंगत अधिवक्ताओं के 20 बच्चों को दी गई शैक्षिक सहायता
लखनऊ। अधिवक्ता कल्याण समिति, आलमबाग लखनऊ का 31वां स्थापना दिवस समारोह दिनांक 21 दिसंबर 2025 को कानपुर रोड स्थित गई गेस्ट हाउस, कृष्ण नगर में भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं एवं मातृशक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समिति द्वारा वर्ष 2005 से दिवंगत अधिवक्ताओं के बच्चों को प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हेतु शुल्क प्रतिपूर्ति प्रदान की जा रही है। इस वर्ष कुल 20 लाभार्थी बच्चों को इस योजना का लाभ दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) माननीय दयाशंकर सिंह रहे। उन्होंने लाभार्थी बच्चों को चेक वितरित किए तथा समिति के सामाजिक प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने समिति को 11 लाख रुपये दान स्वरूप प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य माननीय इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह रहे। उन्होंने समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेश कुमार राय, कोषाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार राय ने अपने संबोधन में भविष्य में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत अधिवक्ताओं के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के साथ-साथ उनकी पुत्रियों के विवाह में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शिवशरण उपाध्याय ‘मामा’ ने की, जबकि संचालन अधिवक्ता दिलीप कुमार पांडे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ज्वाला प्रसाद शर्मा, हरीश मौर्य, चंद्रशेखर आजाद, वीरेंद्र यादव, देवव्रत पांडे, अनिल बंसल, मोहम्मद जाहिद, अमन जुनेजा, रचना देवगन, नीमा शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, नीरज श्रीवास्तव, विवेक गुप्ता, वरुण द्विवेदी, अमित कुमार श्रीवास्तव, अब्दुल हाफिज अंसारी, राजेश कुमार कनौजिया, राम मिलन वर्मा, महाजबी परवीन, नीलिमा शर्मा, प्रहलाद सिंह, शाहरुख खान सहित सैकड़ों अधिवक्ता एवं मातृशक्तियां उपस्थित रहीं।
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जिसमें समिति द्वारा भविष्य में भी अधिवक्ताओं एवं उनके परिवारों के कल्याण हेतु निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया गया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




