Government

संसद में VB-G RAM G बिल पारित, विपक्ष का जोरदार विरोध

ग्रामीण रोजगार को लेकर सदन में हंगामा, धरना-प्रदर्शन शुरू

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में ग्रामीण रोजगार से जुड़े VB-G RAM G बिल के पारित होते ही राजनीतिक माहौल गरमा गया। बिल के लोकसभा से पास होते ही विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए संसद परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि यह विधेयक ग्रामीण श्रमिकों के हितों को पर्याप्त सुरक्षा नहीं देता और इसमें राज्यों से पर्याप्त परामर्श नहीं किया गया।

सरकार की ओर से कहा गया कि यह बिल ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने, पारदर्शिता लाने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से लाया गया है। संबंधित मंत्री ने दावा किया कि नए प्रावधानों से ग्रामीण युवाओं और श्रमिकों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।

वहीं विपक्षी नेताओं ने बिल को “जल्दबाज़ी में लाया गया” बताते हुए कहा कि इससे मौजूदा रोजगार योजनाओं पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। विपक्ष ने सदन में चर्चा के लिए और समय देने तथा संशोधनों की मांग की, लेकिन उनकी आपत्तियों के बीच बहुमत के आधार पर बिल पारित कर दिया गया।

धरना-प्रदर्शन के चलते संसद की कार्यवाही कुछ समय के लिए प्रभावित रही। विपक्ष ने संकेत दिए हैं कि वे इस मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाते रहेंगे। उधर, सरकार ने सभी पक्षों से संवाद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि नियमावली के दौरान सुझावों पर विचार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button