Education

लीगलएज ने बढ़ाया लखनऊ का मान, क्लैट 2026 में छात्रों का शानदार प्रदर्शन

लीगलएज लखनऊ के 30 से अधिक छात्रों ने क्लैट में दर्ज की उल्लेखनीय सफलता

लखनऊ।
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLUs) में प्रवेश के लिए आयोजित क्लैट 2026 परीक्षा के परिणामों में लीगलएज (बाय टॉपरैंकर्स) ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और भरोसेमंद मार्गदर्शन को सिद्ध करते हुए लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। लीगलएज लखनऊ के कुल 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट रैंक प्राप्त कर न केवल अपने सपनों को साकार किया, बल्कि शहर का नाम भी रोशन किया।

लीगलएज के मार्गदर्शन में
शौर्य वर्धन त्रिवेदी ने ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 78, देवांश वर्मा ने एआईआर 192, कुशल राय श्रीवास्तव ने एआईआर 285, रिभव कृष्णा ने एआईआर 283, अर्नव ने एआईआर 431, गौरी मिश्रा ने एआईआर 461, अपूर्वश्री ने एआईआर 561, शौर्य प्रताप सिंह ने एआईआर 611, राघव निगम ने एआईआर 615, अरीजीत सिंह ने एआईआर 784 प्राप्त की।
वहीं श्रेणीवार रैंकिंग में अपूर्वश्री ने ओबीसी श्रेणी में एआईआर 39 और दिव्यांश यादव ने ओबीसी श्रेणी में एआईआर 187 हासिल कर उल्लेखनीय सफलता दर्ज की।

इन सफलताओं के पीछे केवल रैंक नहीं, बल्कि संघर्ष, समर्पण और आत्मविश्वास की प्रेरक कहानियाँ भी जुड़ी हैं। एआईआर 78 प्राप्त करने वाले शौर्यवर्धन त्रिवेदी ने पारिवारिक पृष्ठभूमि के बावजूद अपनी अलग पहचान बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने अपने जुनून और निरंतर मेहनत के बल पर यह उपलब्धि हासिल की।
इसी तरह दिव्यांश यादव ने आईआईटी-जेईई की तैयारी छोड़कर कानून के क्षेत्र को चुना। गोरखपुर से लखनऊ आकर किराये के कमरे में रहकर उन्होंने कठिन परिश्रम किया और आज सफलता का स्वाद चखा।
एक अत्यंत प्रेरणादायी उदाहरण अपूर्व श्री का भी है, जिन्होंने एंज़ायटी जैसी चुनौतियों से जूझते हुए नियमित काउंसलिंग, आत्मसंयम और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ क्लैट परीक्षा उत्तीर्ण की। उनकी सफलता मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और साहस की मिसाल है।

इस खास मौके पर लीगलएज लखनऊ के निदेशक विशाल शर्मा ने कहा कि इस वर्ष लीगलएज के छात्रों ने एआईआर 1, एआईआर 2 और एआईआर 3 प्राप्त किए हैं तथा टॉप 10 में कुल 7 रैंक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। यह उपलब्धि किसी संयोग का परिणाम नहीं है। संस्थान अब तक 7 बार एआईआर 1 दे चुका है और पिछले पाँच वर्षों में 4 बार टॉप 3 रैंक (एआईआर 1, 2, 3) हासिल कर एक सशक्त रिकॉर्ड स्थापित कर चुका है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि लीगलएज टीम ने इस सफलता का श्रेय छात्रों की अनुशासित तैयारी, संरचित शैक्षणिक मार्गदर्शन, सशक्त टेस्ट प्रैक्टिस प्रणाली और छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण को दिया। संस्थान ने कहा कि यह उपलब्धियाँ महीनों की निरंतर मेहनत, विश्वास और दबाव में भी आगे बढ़ते रहने के संकल्प का परिणाम हैं।

संस्थान ने सभी सफल छात्रों, उनके अभिभावकों और मेंटर्स को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ छात्रों को उनके सपनों की मंज़िल तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

Related Articles

Back to top button