State NewsUttar Pradesh

फ़ीनिक्स यूनाइटेड बरेली में क्रिसमस कार्निवल की धूम, खरीदारी पर उपहार और लकी ड्रॉ में 11 लाख तक के तोहफ़े

बरेली, 6 दिसंबर 2025। क्रिसमस के त्योहार को और खास बनाने के लिए फ़ीनिक्स यूनाइटेड बरेली ने अपने भव्य क्रिसमस कार्निवल की शुरुआत कर दी है। यह आयोजन 5 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। इस अवधि में ग्राहक खरीदारी के साथ आकर्षक उपहार और लकी ड्रॉ में बहुमूल्य तोहफ़े जीत सकते हैं।

कार्निवल के दौरान ₹11,999 या उससे अधिक की खरीदारी पर ग्राहकों को निश्चित उपहार प्रदान किए जाएंगे। वहीं ₹12,999 की खरीदारी पर ग्राहक लकी ड्रॉ में शामिल होकर कुल ₹2 लाख तक के शानदार उपहार जीतने का अवसर प्राप्त करेंगे। उपहारों में पैंटलून्स और सफ़ारी गिफ़्ट वाउचर, ब्रांडेड घड़ियां, मोबाइल एक्सेसरीज़ और क्लब महिंद्रा का घरेलू स्टेकेशन शामिल है। क्लब महिंद्रा का स्टेकेशन पाँच भाग्यशाली विजेताओं को दिया जाएगा, जिससे उनका त्योहार और भी यादगार बनेगा।

त्योहारी माहौल को और आकर्षक बनाने के लिए फ़ीनिक्स यूनाइटेड बरेली को विशेष क्रिसमस थीम पर सजाया गया है। आकर्षक सेल्फ़ी प्वाइंट, लाइटिंग और सजावट ग्राहकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान कर रही है।

इस आयोजन के बारे में फ़ीनिक्स मिल्स लिमिटेड के रीटेल डायरेक्टर (नॉर्थ) श्री संजीव सरीन ने कहा,
“फ़ीनिक्स यूनाइटेड, बरेली में हमारी कोशिश ग्राहकों को इस खास मौके पर यादगार अनुभव प्रदान करने की है। क्रिसमस कार्निवल के माध्यम से हम खरीदारी को एक जश्न में डूबी याद में बदलना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि बरेली के लोग इस आयोजन का पूरा आनंद लेंगे।”

Related Articles

Back to top button