दिल्ली में बिहार एसोसिएशन द्वारा डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
बिहार एसोसिएशन दिल्ली द्वारा राजेंद्र भवन, ITO में भारत रत्न एवं प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की 141वीं जयंती बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। समारोह में कई प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, युवा प्रतिनिधि तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवी जितेंद्र कुशवाहा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा:
“डॉ. राजेंद्र प्रसाद की विचारधारा केवल किताबों तक सीमित न रहे, बल्कि युवाओं के जीवन का हिस्सा बने। सत्य, सरलता, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता जैसे उनके मूल्य आज भी समाज को नई दिशा देने में सक्षम हैं। युवा साथी इन सिद्धांतों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में प्रभावशाली योगदान दे सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि बच्चों में भी प्रारंभिक उम्र से ही नैतिक शिक्षा और राजेंद्र बाबू के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों का संस्कार दिया जाना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ मजबूत और जागरूक बन सकें।
कार्यक्रम में अतिथियों के लिए बिहार की शान लिट्टी–चोखा परोसा गया, जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया।
इस आयोजन में बिहारी वेल्फेयर सोसाईटी (BWS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय भाई, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. आलोक कुमार, अमित कुमार, विनय कुशवाहा, रोहित शुभम,राजीव कौशिक सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601


