Government

संसद का शीतकालीन सत्र: दूसरे दिन आर्थिक सुधार और डिजिटल गवर्नेंस से जुड़े विधेयक केंद्र में

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन रहा, जिसमें सरकार ने कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश करने और उन पर चर्चा आगे बढ़ाने की तैयारी की। इस सत्र में सरकार का मुख्य फोकस आर्थिक सुधार, डिजिटल गवर्नेंस और प्रशासनिक मजबूती से जुड़े कानूनों को आगे बढ़ाने पर है।

आज लोकसभा में सेंट्रल एक्साइज (संशोधन) विधेयक, 2025 और हेल्थ एंड नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, 2025 चर्चा के लिए सूचीबद्ध रहे। इन विधेयकों का उद्देश्य तंबाकू व पान मसाला जैसे ‘सिन गुड्स’ पर अतिरिक्त कर लगाना और इसके राजस्व का उपयोग स्वास्थ्य एवं सुरक्षा कार्यक्रमों को मजबूत करने में करना है।

इसके साथ ही सरकार ने आने वाले दिनों में एटॉमिक एनर्जी बिल, इंश्योरेंस लॉज़ (अमेंडमेंट) बिल, कॉरपोरेट लॉ सुधार, तथा सिक्योरिटीज मार्केट कोड बिल जैसे कई बड़े विधेयक भी सदन में चर्चा के लिए तैयार किए हैं। इन प्रस्तावित कानूनों को आर्थिक विकास, उद्योग विस्तार और निवेशकों के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सदन के भीतर विपक्ष ने आज भी कुछ मुद्दों पर जोरदार आपत्ति दर्ज कराई, विशेषतः SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर बहस तेज़ रही। विपक्ष का आरोप है कि सरकार कई नीतिगत निर्णय जल्दबाज़ी में ला रही है, वहीं सत्ता पक्ष ने इसे देशहित में आवश्यक बताया।

संसद का यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। आने वाले दिनों में कई अहम विधेयक सदन में बहस और मतदान के लिए आने वाले हैं, जिन पर देशभर की नज़रें टिकी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button