बिस्मिल की महफ़िल : लखनऊ में सूफ़ी और ग़ज़लों की जादुई शाम का आगाज़

लखनऊ, 6 दिसम्बर 2025: शहर में संगीत प्रेमियों के लिए बहुप्रतीक्षित रात “बिस्मिल की महफ़िल” का आयोजन दयाल गेटवे, किस्मान बाज़ार, विभूति खंड, गोमतीनगर में शाम 6:30 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सूफ़ी संगीत, ग़ज़लों की ख़ुशबू और बॉलीवुड धुनों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा, जिसे मशहूर कलाकार बिस्मिल अपनी soulful परफॉर्मेंस के साथ प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम के प्रति लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी तक 48 से अधिक दर्शक अपनी रुचि दिखा चुके हैं। आयोजकों के अनुसार, यह केवल एक कॉन्सर्ट नहीं, बल्कि एक ऐसी भावनात्मक और यादगार शाम होगी जो अक्सर नसीब नहीं होती।

संगीत, मनोरंजन और लखनऊ की नवाबी रूह को महसूस करने वाली इस रात के लिए टिकट बुकिंग जारी है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601


