Delhi - NCR

दिल्ली–एनसीआर में हवा फिर ज़हरीली, कई इलाकों में AQI ‘खराब’ श्रेणी में

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर पहुँच गया है। बीते 24 घंटों में कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के अंतर्गत आता है।

धीमी हवाओं, बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण वातावरण में प्रदूषक कणों के फैलाव में कमी आई है, जिसके चलते हवा में PM 2.5 और PM 10 जैसे कणों की मात्रा तेजी से बढ़ गई है। राजधानी के आनंद विहार, चांदनी चौक, ITO, अशोक विहार और आरके पुरम जैसे क्षेत्रों में AQI सबसे अधिक दर्ज किया गया।

वहीं, एनसीआर के शहरों में भी हालात बेहतर नहीं हैं। नोएडा, गुड़गाँव, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी AQI 200 से 300 के बीच बना हुआ है, जो ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। हवा की गुणवत्ता में गिरावट के कारण दृश्यता पर भी प्रभाव पड़ा और कई स्थानों पर सुबह व शाम घना धुंध छाया रहा।

चिकित्सकों का कहना है कि इस स्तर का प्रदूषण बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए बेहद हानिकारक है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने, सुबह की सैर से बचने और घरों में एयर प्यूरीफायर का उपयोग करने की सलाह दी है।

प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियों ने स्थिति पर निगरानी बढ़ा दी है और संभावित नियंत्रण उपायों पर चर्चा जारी है।

Related Articles

Back to top button