जीत पर जेडीयू यूपी कार्यालय में मना जश्न

लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत का जश्न उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी जमकर मनाया गया। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाई खिलाई। माहौल इतना उत्साहपूर्ण था कि मानो होली और दीपावली एक साथ मनाई जा रही हों।
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाया, पटाखे फोड़े और बिहार में मिली जीत का जश्न गले मिलकर व्यक्त किया। पार्टी कार्यालय उत्साह, रंगों और पटाखों की आवाज़ों से गूंज उठा।
जश्न के दौरान कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें प्रदेश महासचिव हरि शंकर पटेल, सुभाष पाठक, कोषाध्यक्ष अमर सिंह कटियार, प्रवक्ता कुंवर अजय सिंह, सचिव अजीत त्रिपाठी, शिवम, ओम प्रकाश और डॉ. जितेंद्र सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष नंदन सहित बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
यह जश्न न सिर्फ बिहार की राजनीतिक जीत का प्रतीक था, बल्कि उत्तर प्रदेश में एनडीए समर्थकों के बीच उत्साह और एकजुटता का भी संदेश देता दिखाई दिया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




