बाल दिवस पर ‘बड्स एंड ब्लॉसम’ की भव्य प्रदर्शनी ने लखनऊ का दिल जीता

छात्रों के सृजनात्मक मॉडलों में दिखी विरासत, विज्ञान और कला की अनूठी प्रस्तुति
लखनऊ। बाल दिवस के अवसर पर बाला कदर रोड स्थित बड्स एंड ब्लॉसम स्कूल में वेस्ट मटेरियल से तैयार किए गए आकर्षक मॉडलों की भव्य कला प्रदर्शनी आयोजित की गई। नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों ने दर्शकों का मन मोह लिया और बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को नई उड़ान दी।
प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्षद सैयद यावर हुसैन रेशु तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अब्दुल वहीद ने फीता काटकर किया। बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों में भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को प्रदर्शित करने वाले गोल्डन टेंपल, जालियांवाला बाग और वाघा बॉर्डर विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

इसके अलावा छात्रों ने लेयर्स ऑफ द अर्थ, कंप्यूटर मॉडल, विज्ञान एवं गणित प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ जूट वर्क भी प्रदर्शित किया। छोटे बच्चों द्वारा बनाई गई रंगीन तितलियाँ, गाजर, फल-फूल और पशु-पक्षियों के मॉडल दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण बने। विभिन्न विषयों पर बनाई गई मनमोहक रंगोलियों ने भी प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों और अभिभावकों ने स्कूल प्रांगण में लगे खान-पान के स्टॉल्स पर विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया। स्कूल मैनेजर सर्वजीत सिंह और चेयरमैन रंजीता सिंह ने छात्रों और शिक्षकों के इन प्रयासों की सराहना की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शिप्रा घोषाल ने बताया कि यह प्रदर्शनी पिछले 27 वर्षों से स्कूल की गौरवपूर्ण परंपरा रही है। उन्होंने कहा, “कम समय में छात्रों और स्कूल स्टाफ ने बेहतरीन तैयारी की है, जिसकी सभी ने सराहना की।” उन्होंने जानकारी दी कि उत्कृष्ट मॉडल तैयार करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम की सफलता में उप प्रधानाचार्य रजिया बेगम, रिहाना रिजवी, तथा टीचर्स पूजा बत्रा, नीलम रानी, इशरत जहां, क्रिस्टीना, जहरा, मानसी गुरुनानी, शालिनी मिश्रा, संगीता गुप्ता, मिस्बाह इकबाल, नाजिया, नीरज गुप्ता, फरजाना और उज़मा का सराहनीय योगदान रहा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




