GovernmentNational

डोनाल्ड ट्रंप अगले वर्ष भारत दौरे पर आएंगे, मोदी को बताया “महान मित्र”

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वे अगले वर्ष भारत की यात्रा करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “महान मित्र” बताते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ताएं “बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ रही हैं।”

ट्रंप ने यह भी उल्लेख किया कि वे भारत द्वारा रूस से तेल आयात में कमी करने के प्रयासों की सराहना करते हैं। उनका कहना था कि यह कदम भारत को पश्चिमी देशों के साथ आर्थिक सहयोग के लिए “नई दिशा” प्रदान करेगा।

राजनीतिक और कूटनीतिक दृष्टि से यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि भारत-अमेरिका संबंध व्यापार, रक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लगातार विस्तार कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यह दौरा दोनों देशों के बीच नई निवेश संभावनाओं को जन्म दे सकता है — विशेषकर इन्फ्रास्ट्रक्चर, मीडिया, इवेंट और डिजिटल कम्युनिकेशन सेक्टर में।

भारत में कार्यरत इवेंट और मीडिया संगठनों के लिए भी यह एक अवसर बन सकता है, क्योंकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा से संयुक्त परियोजनाओं, व्यापारिक साझेदारी और अंतरराष्ट्रीय इवेंट सहयोग की संभावनाएं बढ़ेंगी।

सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप और मोदी के बीच प्रस्तावित बैठक में व्यापार संतुलन, रक्षा सहयोग, ऊर्जा नीति और ग्लोबल सिक्योरिटी जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हो सकती है।

Related Articles

Back to top button