Religious

गुरु नानक जयंती: सत्य, सेवा और समानता के संदेश से गूंजा देश

देशभर में आज गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही है। सिख धर्म के प्रथम गुरु और संस्थापक गुरु नानक देव जी के उपदेश आज भी मानवता को एक नई दिशा देते हैं।

सुबह से ही गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नग़र कीर्तन और लंगर सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं ने गुरु नानक देव जी के बताए मार्ग — सत्य, करुणा, सेवा और समानता — को याद किया।
लोगों ने अरदास कर समाज में शांति और भाईचारे की कामना की।

प्रधानमंत्री सहित कई राजनेताओं ने गुरु नानक देव जी को नमन करते हुए कहा कि उनके विचार आज भी समाज को जोड़ने और मानवता की राह दिखाने का काम कर रहे हैं।

गुरु नानक जयंती का संदेश साफ़ है —
“ना कोई हिंदू, ना कोई मुसलमान — सब एक ही परमात्मा की संतान हैं।”

Related Articles

Back to top button