नेपाल के यालुंग री पर्वत पर भीषण हिमस्खलन, 7 पर्वतारोहियों की मौत

काठमांडू। नेपाल के यालुंग री पर्वत पर आए एक भीषण हिमस्खलन ने सात पर्वतारोहियों की जान ले ली है। मृतकों में पाँच विदेशी पर्वतारोही और दो नेपाली गाइड शामिल बताए जा रहे हैं। हादसा उस समय हुआ जब पर्वतारोहियों का एक दल शिखर की ओर बढ़ रहा था और अचानक पहाड़ की ऊँचाई से बर्फ का बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरा। इस अप्रत्याशित बर्फीले तूफ़ान ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी।
स्थानीय प्रशासन और नेपाल माउंटेनियरिंग एसोसिएशन ने तुरंत राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। हेलिकॉप्टरों और विशेष पर्वतारोहण टीमों को मौके पर भेजा गया है ताकि लापता लोगों की तलाश की जा सके। अधिकारियों के अनुसार, खराब मौसम और ऊँचाई के कारण राहत कार्यों में कठिनाइयाँ आ रही हैं।

नेपाल के पर्यटन विभाग ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि हाल के दिनों में लगातार बर्फबारी और तेज़ हवाओं के कारण पर्वतीय इलाकों में स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण हो गई है। सरकार ने फिलहाल इस मार्ग पर चढ़ाई गतिविधियों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। विशेषज्ञों ने पर्वतारोहियों को मौसम की स्थितियों को देखते हुए चढ़ाई योजनाओं को स्थगित करने की सलाह दी है।
बताया जा रहा है कि यालुंग री पर्वत हिमालय की श्रृंखला का हिस्सा है और अपने कठिन मार्ग और ऊँचाई के कारण यह पर्वतारोहियों के लिए एक चुनौतीपूर्ण शिखर माना जाता है। इस हादसे ने एक बार फिर से पर्वतीय सुरक्षा और मौसम पूर्वानुमान प्रणाली की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




