Religious

लोकआस्था के महापर्व पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

लोकआस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर समाजसेवा और जनकल्याण की भावना को साकार करते हुए बिहारी वेलफेयर सोसाइटी, इंद्रा क्लिनिक एवं संसार जनकल्याण एक किरण फाउंडेशन के तत्वावधान में मंडूडी तालाब, छतरपुर, नई दिल्ली में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का संचालन डॉ. रूबी झा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने लगभग 150 जरूरतमंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, वजन एवं सामान्य रोग जांच जैसी कई आवश्यक सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।

इस अवसर पर बिहारी वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय भाई, व्यवसायी उदय यादव, के. एल. गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि छठ जैसे पवित्र पर्व पर लोकसेवा का यह उपक्रम समाज को प्रेरणा देने वाला उदाहरण है।

संसार जनकल्याण एक किरण फाउंडेशन के संस्थापक जितेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि यह शिविर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने का प्रयास है। उन्होंने सभी सहयोगी संस्थाओं एवं डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया।

शिविर में स्थानीय लोगों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। आयोजन की सफलता ने यह संदेश दिया कि सच्ची पूजा वही है, जिसमें सेवा और मानवता का भाव निहित हो।

Related Articles

Back to top button