सिगरेट के रुपये मांगने पर दबंग ने निकाला तमंचा, भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

थाना सुभाषनगर क्षेत्र के इटौआ सुखदेवपुर में मंगलवार देर रात शराब के नशे में धुत दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। नशे की हालत में दबंगों ने स्थानीय लोगों से अभद्रता की और मोहल्ले में हंगामा कर दहशत फैला दी।
सूचना मिलते ही सुभाषनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नमन साहू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, दबंगों के हंगामे से देर रात तक मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश में क्षेत्र में दबिश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601



