गुवाहाटी में शुरू हुई 2025 BWF वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप — भारत ने शानदार प्रदर्शन के साथ जीता ब्रॉन्ज मेडल

गुवाहाटी। बैडमिंटन की दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित जूनियर प्रतियोगिता BWF वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप 2025 का आगाज असम की राजधानी गुवाहाटी में हुआ है। यह टूर्नामेंट 6 से 19 अक्टूबर तक नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हो रहा है। भारत दूसरी बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है — इससे पहले यह आयोजन 2008 में हुआ था।
टूर्नामेंट की शुरुआत टीम इवेंट सुहंदिनाता कप से हुई, जिसमें दुनिया भर के 40 से अधिक देशों की टीमें भाग ले रही हैं। भारत की जूनियर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में चीन ने इंडोनेशिया को हराकर 15वीं बार खिताब जीता।
भारत के युवा खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत मुकाबलों में भी दमदार प्रदर्शन किया है। शुरुआती राउंड में भारत के लगभग सभी शटलर्स ने जीत दर्ज की। लड़कियों के वर्ग में उन्नति हूडा और तंवी शर्मा ने शानदार खेल दिखाया, जबकि लड़कों के वर्ग में कई युवा खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस आयोजन से असम और पूरे देश में बैडमिंटन को नई पहचान मिल रही है। स्थानीय दर्शकों का उत्साह और खिलाड़ियों का जोश इस टूर्नामेंट को खास बना रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस चैम्पियनशिप की मेजबानी भारत के लिए न सिर्फ खेल के स्तर पर, बल्कि पर्यटन और क्षेत्रीय विकास के लिहाज से भी महत्वपूर्ण साबित होगी।
गुवाहाटी में चल रहे इस टूर्नामेंट ने यह संदेश दिया है कि भारत अब विश्व बैडमिंटन में केवल सीनियर स्तर पर ही नहीं, बल्कि जूनियर स्तर पर भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601