बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख आज शाम 4 बजे होगी घोषित

पटना। बिहार में राजनीतिक हलचल एक बार फिर तेज हो गई है, क्योंकि चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है। इस घोषणा का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है, क्योंकि इससे राज्य में सत्ता की जंग औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव इस बार तीन चरणों में कराए जा सकते हैं। चुनाव आयोग ने सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय बलों की तैनाती पर भी चर्चा चल रही है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस बार मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और भाजपा गठबंधन एक बार फिर सत्ता बचाने के प्रयास में है, वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन, जिसमें राजद, कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं, सत्ता में वापसी के लिए एकजुट होकर मैदान में उतरने की रणनीति बना रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार चुनाव का मुद्दा विकास, बेरोजगारी, और महंगाई जैसे विषयों पर केंद्रित रहने की संभावना है। ग्रामीण इलाकों में जातीय समीकरण भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
चुनाव आयोग की ओर से आज शाम जारी होने वाली अधिसूचना के बाद नामांकन की प्रक्रिया, आचार संहिता के प्रावधान और मतदान की तारीखों का पूरा शेड्यूल सार्वजनिक किया जाएगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601