महिला विश्व कप का आगाज़: भारत ने श्रीलंका को 59 रन से हराया, दर्शक संख्या का रिकॉर्ड

गुवाहाटी, 01-10-2025,
महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का आगाज़ भारत ने जीत से किया। उद्घाटन मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 59 रन से हराकर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की। यह मैच असम के गुवाहाटी स्थित बरसापारा स्टेडियम में खेला गया, जहां 22,843 दर्शक मौजूद रहे। यह महिला विश्व कप के किसी भी ग्रुप मैच में अब तक की सर्वाधिक दर्शक संख्या है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 47 ओवर में 269 रन बनाए। शुरुआत में भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया और 124 के स्कोर पर छह विकेट गिर गए। ऐसे में दीप्ति शर्मा (53 रन) और अमनजोत कौर (47 रन) ने सातवें विकेट के लिए 103 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। अंत में स्नेह राणा ने तेज़ 28 रन जोड़कर स्कोर को मज़बूत किया।
271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू (43 रन) ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन मध्यक्रम दबाव झेल न सका। भारतीय गेंदबाज़ों ने लगातार विकेट निकालकर श्रीलंका की पारी को रोक दिया। पूरी टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर सिमट गई।
भारत की जीत में दीप्ति शर्मा हीरो रहीं। उन्होंने 53 रन बनाने के साथ गेंदबाज़ी में 3/54 के आँकड़े दर्ज किए। इस प्रदर्शन के साथ दीप्ति भारत की महिला एकदिवसीय टीम में झूलन गोस्वामी के बाद दूसरी सबसे सफल गेंदबाज़ बन गईं।
मैच को लेकर गुवाहाटी के दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और 22,843 दर्शकों की उपस्थिति ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया। इससे पहले किसी महिला विश्व कप ग्रुप मैच में इतनी बड़ी संख्या में दर्शक नहीं आए थे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601