Biz & Expo

GST सुधारों का असर: कार कंपनियों ने घटाई कीमतें

नई दिल्ली, 23 सितम्बर 2025।
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किए गए GST सुधारों का सीधा असर अब ऑटोमोबाइल सेक्टर पर दिखाई देने लगा है। देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनियों – मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, महिंद्रा एवं अन्य – ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है।

नये GST ढांचे के तहत छोटी कारों और किफायती वाहनों पर अब केवल 18% GST लगेगा, जबकि लक्ज़री कारों और SUV पर पहले से अधिक टैक्स दरें लागू की गई हैं। सरकार का मानना है कि इस कदम से मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री को बढ़ावा मिलेगा।

मारुति सुजुकी ने अपने लोकप्रिय मॉडल्स अल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट की कीमतों में 15,000 से 25,000 रुपये तक की कमी की है। वहीं टाटा मोटर्स ने पंच और नेक्सॉन पर 20,000 रुपये तक की राहत दी है। हुंडई ने भी अपनी i10, i20 और क्रेटा जैसी गाड़ियों पर कीमत घटाने का ऐलान किया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारी सीज़न से पहले लिए गए इस निर्णय से कारों की मांग बढ़ सकती है। डीलरों को उम्मीद है कि अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्र और दीवाली सीज़न में ग्राहकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

सरकार का तर्क है कि नए GST सुधारों से जहाँ उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा, वहीं देश में स्वदेशी ऑटोमोबाइल उत्पादन और बिक्री को भी बल मिलेगा।

Related Articles

Back to top button