Biz & Expo

ब्लौपंकट ने त्योहारों से पहले उतारे जियो टेली ओएस पावर्ड QLED टीवी

कीमत ₹16,999 से शुरू, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में उपलब्ध

लखनऊ। स्मार्ट टेलीविज़न बाज़ार में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए ब्लॉपंक्ट ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी में जियो टेली ओएस पावर्ड 4K QLED स्मार्ट टीवी पेश किए हैं। कंपनी ने इन्हें 43, 50 और 55 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है। इसके साथ ही सिग्मा क्यू सीरीज़ भी प्रस्तुत की गई है, जिसमें 24, 32 और 40 इंच मॉडल शामिल हैं।

हाल ही में जीएसटी दरों में कटौती से बड़े स्क्रीन वाले टीवी अब और किफायती हो गए हैं। इस अवसर पर कंपनी ने त्योहारी ऑफ़र्स के साथ ₹14,000 तक की बचत का भी ऐलान किया है।


प्रमुख विशेषताएँ

  • QLED 4K JioTele OS टीवी
    • एआई आधारित कंटेंट रिकमेंडेशन
    • डेडिकेटेड स्पोर्ट्स मोड
    • 50W डॉल्बी ऑडियो स्पीकर्स
    • 300 से अधिक फ्री लाइव चैनल
    • तीन माह का कॉम्प्लिमेंट्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन
  • SigmaQ सीरीज़
    • प्रीमियम QLED विजुअल्स
    • 36W साउंड आउटपुट
    • क्वाड-कोर प्रोसेसर
    • बेज़ल-लेस डिज़ाइन

मूल्य और उपलब्धता

  • 43 इंच QLED टीवी – ₹17,599
  • 50 इंच QLED टीवी – ₹21,999
  • 55 इंच QLED टीवी – ₹26,699
  • SigmaQ 24 इंच – ₹6,199
  • SigmaQ 32 इंच – ₹8,299
  • SigmaQ 40 इंच – ₹12,499

(मूल्य पर विशेष छूट और ऑफ़र्स लागू)

ये सभी मॉडल्स फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में उपलब्ध रहेंगे। प्लस और ब्लैक मेंबर्स को 22 सितम्बर से अर्ली एक्सेस मिलेगा, जबकि 23 सितम्बर से यह सभी ग्राहकों के लिए खुलेगा।


मिनी एलईडी रेंज पर छूट

ब्लॉपंक्ट ने अपने मिनी एलईडी टीवी की कीमतों में भी भारी कटौती की है। 65 इंच का मॉडल अब ₹58,999 और 75 इंच का मॉडल ₹85,999 में उपलब्ध होगा। इन मॉडलों में 1500 निट्स ब्राइटनेस, 100000:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो और 108W डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम दिया गया है।


कंपनी का बयान

एसपीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि ब्लॉपंक्ट उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों के अनुरूप नवीनतम तकनीक और किफायती दामों पर प्रीमियम अनुभव प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि जियो के साथ मिलकर लॉन्च की गई यह नई रेंज भारतीय घरों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है।

Related Articles

Back to top button