State NewsUncategorizedUttar Pradesh

बाग़वान सोसाइटी द्वारा डांडिया उत्सव का भव्य आयोजन

बरेली, 20 सितम्बर।
बाग़वान सोसाइटी द्वारा आगामी 24 सितम्बर को महाजन लॉन्स में डांडिया उत्सव का रंगारंग आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 5 बजे से आरंभ होगा, जिसमें सोसाइटी के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में गरबा और डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देंगे।

सोसाइटी पदाधिकारियों रेनू महाजन, रिचा टंडन, राधा सिंह, अमिता अग्रवाल, डॉ. शालीन दीक्षित एवं शोभा गंगवार ने बताया कि उत्सव का उद्देश्य समाज में आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना और भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को जीवंत बनाए रखना है।

आयोजन में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए विशेष मनोरंजन की व्यवस्था की गई है। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी होंगी, जिनमें सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा और सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रदर्शन को पुरस्कृत किया जाएगा।

पदाधिकारियों ने आगे जानकारी दी कि टिकट बिक्री से प्राप्त राशि संजय नगर स्थित एक स्कूल के लगभग 100 बच्चों की शिक्षा पर व्यय की जाएगी।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक नृत्य और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button