GARBA GALA 3.0: लखनऊ की सबसे बड़ी डांडिया नाइट्स

लखनऊ, सितम्बर 2025 – राजधानी में एक बार फिर धमाकेदार अंदाज़ में लौट रहा है Garba Gala 3.0, जिसे लखनऊ की सबसे बड़ी डांडिया नाइट्स कहा जा रहा है। यह आयोजन 26, 27 और 28 सितम्बर को गोमतीनगर स्थित दयाल गेटवे पर होगा।
तीन दिवसीय इस भव्य उत्सव में हजारों संगीत और संस्कृति प्रेमी एक साथ गरबा और डांडिया की धुनों पर थिरकेंगे। कॉलेज छात्र, प्रोफेशनल्स, परिवार या पारंपरिक उत्सवों के शौकीन – यह आयोजन सभी के लिए खुला है।
- 12–15 नामी DJs द्वारा पारंपरिक और बॉलीवुड रीमिक्स की प्रस्तुति
- लाइव ढोल परफॉर्मेंस
- सेलिब्रिटी होस्ट और इन्फ्लुएंसर की मौजूदगी
- गेम्स और फन जोन
- फूड कोर्ट और फैशन/शॉपिंग स्टॉल्स
- ऑन-द-स्पॉट प्रतियोगिताएं और अवॉर्ड नाइट
प्रतियोगिताओं में बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस्ड, बेस्ट गरबा डांसर और बेस्ट फैमिली जैसी कैटेगरी शामिल होंगी।
- तारीखें: 26, 27 एवं 28 सितम्बर 2025
- समय: शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक (एंट्री 5 बजे से शुरू)
- स्थान: दयाल गेटवे, किसान बाजार, विभूति खंड, गोमतीनगर, लखनऊ
शाम 5 बजे से वेलकम बीट्स के साथ शुरुआत होगी, जिसके बाद 6 बजे से लाइव डांडिया और DJ परफॉर्मेंस का सिलसिला देर रात तक चलेगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601