Biz & Expo

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का बड़ा लक्ष्य: वित्त वर्ष 2030 तक 1 लाख करोड़ की ग्रॉस लोन बुक

सितंबर 2025।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (उज्जीवन SFB) ने वित्त वर्ष 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपए की ग्रॉस लोन बुक (GLB) हासिल करने का रोडमैप पेश किया है। बैंक का यह विज़न 2017 में स्मॉल फाइनेंस बैंक के रूप में शुरुआत के बाद से हुई मजबूत प्रगति पर आधारित है।

विविध लोन पोर्टफोलियो

बैंक ने अपने लोन पोर्टफोलियो को लगातार विविध बनाया है।

  • FY19 में सिक्योर्ड लेंडिंग 16% थी, जो FY26 की पहली तिमाही तक बढ़कर 46% हो गई।
  • लक्ष्य है कि सिक्योर्ड लोन का हिस्सा 65-70% तक पहुँचे।
  • बैंक किफायती आवास, MSME लेंडिंग, वाहन वित्त, गोल्ड लोन और कृषि ऋण पर विशेष ध्यान देगा।
  • मिड कॉर्पोरेट लेंडिंग के नए उत्पाद भी जोड़े जाएँगे।

लायबिलिटी फ्रेंचाइजी और डिपॉज़िट्स

  • FY26 की पहली तिमाही में बैंक का कुल डिपॉज़िट बेस 38,619 करोड़ रुपए रहा।
  • इसमें से 72% रिटेल डिपॉज़िट हैं।
  • CASA बैलेंस 9,381 करोड़ रुपए (24.3%) तक पहुँचा।
  • FY30 तक CASA को डिपॉज़िट का 35% करने का लक्ष्य।
  • शाखाएँ 752 से बढ़ाकर 1,150 करने की योजना।
  • साथ ही, म्यूचुअल फंड, रेमिटेंस और को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जैसे प्रोडक्ट्स भी बढ़ाए जाएँगे।

लाभप्रदता और संचालन रणनीति

  • लक्ष्य: लागत-आय अनुपात को 55% तक लाना।
  • टेक्नोलॉजी स्टैक को मजबूत करना और संचालन खर्चों को तर्कसंगत बनाना।
  • FY30 तक 1.8%-2.0% ROA और 16%-18% ROE हासिल करने का रोडमैप।

पूँजी की स्थिति

  • FY26 Q1 में बैंक का CRAR 22.8% और Tier-1 कैपिटल 21.2% रहा।
  • कम जोखिम वाले सिक्योर्ड लोन बढ़ने से पूँजी दक्षता मजबूत हुई है।
  • फिलहाल नए कैपिटल जुटाने की तत्काल ज़रूरत नहीं।

प्रबंधन की टिप्पणी

उज्जीवन SFB के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री संजीव नौटियाल ने कहा:
“FY17 में हमारी ग्रॉस लोन बुक 7,560 करोड़ रुपए थी, जो FY26 Q1 में 33,287 करोड़ रुपए तक बढ़ी। अब हम FY30 तक इसे 1 लाख करोड़ रुपए तक ले जाने का लक्ष्य रखते हैं। हमारी रणनीति शाखाओं का विस्तार, सिक्योर्ड लोन हिस्सेदारी बढ़ाना, CASA में सुधार और शाखा उत्पादकता दोगुनी करने पर केंद्रित है।”

आगे की राह

बैंक 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 97 लाख से अधिक ग्राहकों की सेवा कर रहा है। आने वाले वर्षों में यह बढ़ते भारत के आकांक्षी और उभरते संपन्न वर्ग को लक्ष्य बनाकर, वार्षिक 20%-25% की GLB वृद्धि दर हासिल करने की दिशा में काम करेगा।

Related Articles

Back to top button