डिश टीवी ने लॉन्च की वी.ज़ेड.वाई. स्मार्ट टीवी रेंज — एक ही डिवाइस में डीटीएच और ओटीटी मनोरंजन का समावेश

भारत के अग्रणी डीटीएच सेवा प्रदाता डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को अपनी नई वी.ज़ेड.वाई. (Vibe, Zone, You) स्मार्ट टीवी रेंज लॉन्च की। इस लॉन्च के साथ कंपनी ने पारंपरिक डीटीएच सेवाओं से आगे बढ़ते हुए घरेलू मनोरंजन उपकरण बाज़ार में कदम रखा है।
कंपनी का दावा है कि वी.ज़ेड.वाई. केवल एक स्मार्ट टीवी नहीं, बल्कि एक सम्पूर्ण मनोरंजन केन्द्र है, जो लाइव टीवी, ओटीटी स्ट्रीमिंग, स्मार्ट फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन को एक ही डिवाइस में समेटता है।

डिश टीवी इंडिया के सीईओ एवं कार्यकारी निदेशक श्री मनोज दोभाल ने कहा,
“दो दशकों से अधिक समय तक डिश टीवी ने अपने नवाचार और ग्राहक-केन्द्रित दृष्टिकोण से लाखों भारतीय घरों का विश्वास जीता है। वी.ज़ेड.वाई. के साथ हम केवल टेलीविज़न नहीं बना रहे, बल्कि ऐसा मनोरंजन संसार रच रहे हैं, जहाँ तकनीक और सुविधा का संगम है।”
कंपनी के मुख्य राजस्व अधिकारी (CRO) श्री सुखप्रीत सिंह ने कहा,
“आज का भारतीय परिवार डिजिटल-प्रथम है। उसे ऐसी स्क्रीन चाहिए, जो साधारण देखने के अनुभव को एक गहन और विशेष अनुभव में बदल दे। वी.ज़ेड.वाई. उसी मांग को पूरा करता है। इसमें विकल्प, सुविधा और गुणवत्ता सब कुछ उपभोक्ता के हाथों में है।”
- इनबिल्ट मनोरंजन: चुनिंदा मॉडल्स में डीटीएच सेट-टॉप बॉक्स, ताकि लाइव टीवी और ओटीटी दोनों एक साथ उपलब्ध हों।
- विविध आकार एवं तकनीक: 32” एचडी से लेकर 55” 4K UHD QLED तक।
- सिनेमाई डिस्प्ले गुणवत्ता: डॉल्बी विज़न, HDR10, 350 निट्स ब्राइटनेस और बेज़ल-लेस डिज़ाइन।
- गहन ऑडियो अनुभव: सभी मॉडलों में डॉल्बी ऑडियो और प्रीमियम वेरिएंट में डॉल्बी एटमॉस।
- स्मार्ट ओएस लाभ: गूगल टीवी 5 (एंड्रॉइड 14), नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब सहित अन्य ऐप्स का सपोर्ट।
- प्रदर्शन एवं स्टोरेज: 2GB RAM और 32GB स्टोरेज तक।
- किफायती विकल्प: विभिन्न मूल्य श्रेणियों में उपलब्ध, साथ ही 0% ईएमआई और 0 रुपये डाउन पेमेंट ऑफर।
डिश टीवी ने बताया कि वी.ज़ेड.वाई. स्मार्ट टीवी रेंज देशभर के प्रमुख रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। कंपनी का लक्ष्य न सिर्फ मेट्रो शहरों, बल्कि टियर-2 और टियर-3 बाज़ारों तक भी इस तकनीक को पहुँचाना है।
इस लॉन्च के साथ, डिश टीवी ने एक बार फिर यह संकल्प दोहराया है कि “अगली पीढ़ी का मनोरंजन हर भारतीय घर तक सरल, सहज और सुलभ तरीके से पहुँचाया जाएगा।”
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601