State NewsUttar Pradesh

मुख्यमंत्री ने शिक्षा में शिक्षक की भूमिका की सराहना

शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माण के मील का पत्थर – योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों के योगदान को विशेष रूप से सराहा। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल विद्यार्थियों को पढ़ाते ही नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण की नींव रखते हैं। उनका मार्गदर्शन आने वाली पीढ़ियों को दिशा देने का कार्य करता है।

मुख्यमंत्री ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन ही शिक्षा और आदर्शों का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना, हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज आवश्यकता है कि शिक्षक केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि विद्यार्थियों को समाज और जीवन के मूल्यों से भी जोड़ें। उन्होंने जोर देकर कहा कि गुणवत्ता शिक्षण ही भारत को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिला सकता है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे नई तकनीक, डिजिटल शिक्षा और आधुनिक तरीकों का प्रयोग कर विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और शिक्षकों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button