ReligiousState News

गणेश चतुर्थी पर संभल में भव्य मेला एवं शोभायात्रा का आयोजन

संभल, 28 अगस्त 2025 – गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शहर में भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान गणेश की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ निकाली गई।

शोभायात्रा में भगवान गणेश की आकर्षक झांकियां सजाई गई थीं। विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक संगठनों की ओर से कई दर्जन झांकियां निकाली गईं, जिनमें धार्मिक झलकियों के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी प्रस्तुत किए गए। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने गणपति बप्पा के जयकारे लगाए।

भीड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए। पुलिस और प्रशासन की ओर से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी गई। शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल, पीएसी और ट्रैफिक पुलिस तैनात रही। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई और ड्रोन कैमरों की मदद से शोभायात्रा पर पैनी नजर रखी गई।

शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और श्रद्धालुओं ने उल्लास व भक्ति भाव से गणेश उत्सव का आनंद लिया। वहीं मेले में लगे विभिन्न स्टॉल और झूलों ने भी बच्चों व बड़ों का खूब मनोरंजन किया।

Related Articles

Back to top button