यशराज इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित

लखनऊ के गोमती नगर स्थित यशराज इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में आज रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का सफल आयोजन किया गया। इस कैंप में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मानवता के इस पुनीत कार्य में योगदान दिया।
कैंप का उद्घाटन संस्थान के प्रबंध निदेशक एवं प्राचार्य द्वारा किया गया। मौके पर मौजूद विवेक सर ने बताया कि—
“रक्तदान महादान है। हर वर्ष लाखों मरीज रक्त की कमी से जूझते हैं। ऐसे कैंप युवाओं में जागरूकता लाते हैं और समाज को नई दिशा देते हैं।”

शिविर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। मेडिकल टीम की देखरेख में पूरे आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।
संस्थान के प्रबंधन ने कहा कि आगे भी ऐसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस ब्लड डोनेशन कैंप की पूरी झलक और खास पलों को जल्द ही यशराज इंस्टीट्यूट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पहल से जुड़ सकें और रक्तदान के महत्व को समझ सकें।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601