Government

पीएम मोदी का समर्थन, नई दिल्ली 2025 बनेगा पैरा-स्पोर्ट्स का सबसे बड़ा मंच

लखनऊ, अगस्त 2025: भारत पहली बार विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेज़बानी करने जा रहा है। यह आयोजन 27 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। 104 देशों के 2,500 से अधिक पैरा-एथलीट्स और सपोर्ट स्टाफ इसमें हिस्सा लेंगे।

पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) की मुख्य संरक्षक एवं विधायक श्रीमती वनाति श्रीनिवासन ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें उद्घाटन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने पीएम को पुष्पगुच्छ और पारंपरिक अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत भी किया।

यह चैंपियनशिप पैरा-स्पोर्ट्स जगत का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगी। इसमें पुरुष, महिला और मिश्रित श्रेणियों में कुल 186 मेडल इवेंट्स होंगे। अमेरिका, जर्मनी, इंग्लैंड, ब्राज़ील, फ्रांस, स्पेन, जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिको समेत खेल महाशक्तियां भाग लेंगी।

नई दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इस आयोजन के लिए नए स्वरूप में तैयार किया गया है। यहाँ अत्याधुनिक तकनीक और पूरी तरह सुलभ सुविधाओं का इंतज़ाम किया गया है, ताकि एथलीट्स, अधिकारियों, मीडिया और दर्शकों को विश्वस्तरीय माहौल मिल सके।

इस मौके पर श्रीमती वनाति श्रीनिवासन ने कहा, “नई दिल्ली में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेज़बानी सिर्फ खेल आयोजन नहीं है, बल्कि यह पैरा-एथलीट्स की हिम्मत और जज़्बे का उत्सव है। यह आयोजन लाखों लोगों को प्रेरणा देगा और भारत की संगठन क्षमता को दुनिया के सामने लाएगा।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्साही समर्थन और मार्गदर्शन के साथ, पीसीआई का लक्ष्य है कि यह आयोजन भारत को पैरा-स्पोर्ट्स के वैश्विक नक्शे पर एक नए मुकाम पर ले जाए।

Related Articles

Back to top button