State NewsUttar Pradesh

ग्लेन कैंसर हॉस्पिटल, बरेली में धूमधाम से ध्वजारोहण

बरेली। आज़ादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पीलीभीत बाईपास स्थित ग्लेन कैंसर हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। अस्पताल परिसर तिरंगे की शान और देशभक्ति के रंगों से सराबोर हो उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। जैसे ही तिरंगा लहराया, सभी उपस्थित लोगों ने तालियों और देशभक्ति नारों के साथ आज़ादी के जज़्बे को सलाम किया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया और सभी ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ देश के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की।

समारोह के उपरांत उपस्थित डॉक्टरों, स्टाफ और अतिथियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. ऋतु भूटानी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है और हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देता है।

डॉ. दीप तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आज़ादी केवल एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि यह निरंतर प्रयास है जिसमें हम सबको मिलकर समाज और देश के विकास में योगदान देना चाहिए। वहीं, डॉ. एस. के. भारद्वाज और डॉ. नितिन शैलेश ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में समर्पण और ईमानदारी के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम में अस्पताल के सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारीगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा ली कि वे मरीजों की सेवा को ही राष्ट्र सेवा मानकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।

ग्लेन कैंसर हॉस्पिटल परिसर में आयोजित यह समारोह केवल एक औपचारिक आयोजन न होकर देशभक्ति, उत्साह और सेवा भावना का प्रतीक बन गया।

Related Articles

Back to top button