EducationState NewsUttar Pradesh

बरेली: माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में देशभक्ति गीतों की गूंज

बरेली। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में संगम कला समूह, बरेली चैप्टर और माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल, बरेली के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय प्रांगण में भव्य देशभक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के औपचारिक स्वागत, दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

निर्णायक मंडल में संगीत जगत की तीन प्रतिष्ठित हस्तियां — डॉ. अवनीश यादव, प्राचार्य, राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज; डॉ. हितु मिश्रा, प्राचार्य, अनुश्रुति संगीत महाविद्यालय; तथा प्रख्यात शास्त्रीय गायिका डॉ. निधि मिश्रा शामिल रहीं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, संगम कला समूह, बरेली चैप्टर एवं प्रबंधक, माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल उपस्थित रहे। साथ ही राहुल यदुवंशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष; प्रशांत पांडेय, उपाध्यक्ष; स्वयं वर्मा, कार्यक्रम एवं मीडिया संयोजक; तथा विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रियंका सरकार भी मौजूद रहीं।

प्रतियोगिता में लगभग 50 प्रतिभागियों ने तीन वर्गों — सब जूनियर, जूनियर और सीनियर — में भाग लिया। सभी ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। लाइव ऑर्केस्ट्रा ने गायकों का भरपूर साथ दिया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल और डॉ. प्रियंका सरकार ने ऑर्केस्ट्रा सदस्यों, निर्णायक मंडल और सभी प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे —
सब जूनियर ग्रुप: प्रथम – ध्रुव, द्वितीय – अद्वितीय पांडे, तृतीय – पर्णिका बिष्ट
जूनियर ग्रुप: प्रथम – अतिशय मनोहर, द्वितीय – स्वरित तिवारी, तृतीय – ध्रुविका शुक्ला
सीनियर ग्रुप: प्रथम – फैजी, द्वितीय – मोनिश, तृतीय – प्रियंका

Related Articles

Back to top button