Sports

लखीमपुर में एस आर ग्लोबल लखनऊ की लड़कियों ने रचा इतिहास

लखनऊ: बीकेटी स्थित एसआर ग्लोबल स्कूल की बालिकाओं ने एक बार फिर लखनऊ का नाम रोशन किया है जी हां एस आर ग्लोबल स्कूल की अंडर-19 बालिका बास्केटबॉल टीम ने सीबीएसई ईस्ट ज़ोन क्लस्टर 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया।

लखीमपुर खीरी स्थित अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एस आर ग्लोबल की टीम ने आत्मविश्वास, कठिन परिश्रम और शानदार टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतिस्पर्धी टीमों को पीछे छोड़ दिया। यह ऐतिहासिक जीत एस आर ग्लोबल स्कूल के लिए गौरव का क्षण है।

प्रतियोगिता में ज़ोन के अनेक प्रमुख विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया, पर एस आर ग्लोबल की बेटियों की प्रतिबद्धता, अनुशासन और खेल भावना सबसे अलग रही।

एस आर ग्लोबल के वाईस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान ने इस खास मौके पर अपने कहा कि:“एस आर ग्लोबल स्कूल की बेटियों को इस ऐतिहासिक जीत पर मै हार्दिक बधाई देता हूं। आपकी मेहनत, जोश और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि यह दर्शाती है कि जब हौसले बुलंद हों तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं। एस आर ग्लोबल की यह उपलब्धि खेलों को बढ़ावा देने के हमारे संकल्प को और भी मजबूत बनाती है। खेल ही चरित्र, नेतृत्व और आत्मविश्वास का निर्माण करते हैं। गर्व है आप सभी पर!अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा ”एस आर ग्लोबल ग्लोबल स्कूल में हम शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व देते हैं और इस जीत ने हमारी खेल संस्कृति को और समृद्ध किया है।

Related Articles

Back to top button