Uncategorized

इस्लामनगर नाम बदलने के विरोध में मुस्लिम समाज का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बरेली। इस्लामनगर का नाम बदलने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब नया मोड़ लेता दिख रहा है। बीते दिन जहां हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर इस्लामनगर का नाम बदलने की मांग की थी, वहीं आज इस मांग का जोरदार विरोध देखने को मिला।

इस्लामनगर के सैकड़ों स्थानीय निवासी, जिनमें अधिकतर मुस्लिम समाज से थे, किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निवासियों ने इस्लामनगर का नाम न बदलने की मांग की और कहा कि इस क्षेत्र में 99% आबादी मुस्लिम समाज की है, जबकि 1% सिख समाज के लोग रहते हैं।

ज्ञापन में बताया गया कि नाम बदलने की कोशिश से स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने इस प्रयास को सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला क़रार दिया।

यह पूरा मामला बरेली शहर से सटी नौगवां पकड़िया नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले इस्लामनगर क्षेत्र का है, जहां हाल ही में नाम परिवर्तन को लेकर राजनीतिक और धार्मिक बहस छिड़ी हुई है।

प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन स्थानीय प्रशासन इस मामले को लेकर सतर्क नजर आ रहा है। फिलहाल ज्ञापन को जिलाधिकारी तक पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और आगे की कार्रवाई प्रशासनिक स्तर पर विचाराधीन है।

Related Articles

Back to top button