SocialState NewsUttar Pradesh

बारिश में भी भीड़ उमड़ी: शाही में भीम आर्मी सभा

गर पंचायत शाही में भीम आर्मी द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा ने भारी बारिश के बावजूद लोगों के जोश और समर्थन की एक नई मिसाल पेश की। यह जनसभा तहसील मीरगंज अध्यक्ष अंकित सागर और शाही नगर अध्यक्ष आकाश सागर की टीम द्वारा आयोजित की गई।
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भीम आर्मी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव विकास बाबू एडवोकेट ने शिरकत की और संविधान, बहुजन एकता और सामाजिक न्याय को लेकर प्रभावशाली संबोधन दिया। उन्होंने कहा, भीम आर्मी बहुजन समाज की आवाज है और हर हाल में शोषितों, वंचितों और पीड़ितों के साथ खड़ी है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल वाल्मिकी मौजूद रहे।
मुख्य वक्ता डॉ. रूपकिशोर प्रजापति जिला महासचिव ने सामाजिक व्यवस्था में बदलाव के लिए युवाओं से एकजुट होने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन पिंटू सागर जिला संगठन सचिव ने जिम्मेदारीपूर्वक किया। इस अवसर पर सैंकड़ों नगरवासी, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने भीम आर्मी के विचारों के प्रति समर्थन व्यक्त किया।

बारिश में भी नहीं थमा कारवां

भारी बारिश के बीच भी जनसभा में लोगों का जोश कम नहीं हुआ। भीगते हुए लोगों ने नेताओं की बातों को ध्यान से सुना और उनके साथ खड़े रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button