SocialState NewsUttar Pradesh

विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के पास स्टंटबाजी का वीडियो वायरल

शहर में ट्रैफिक नियमों को लेकर चलाए जा रहे सघन अभियान के बावजूद बाइकर्स गैंग की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताज़ा मामला लखनऊ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन रोड का है, जहां दर्जनों स्टंटबाज बाइकर्स सार्वजनिक सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते नजर आए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर स्टंटबाजी के दौरान कुछ बाइकर्स ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कई बाइक आपस में टकरा गईं और कुछ युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाइकर्स खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि कड़ी निगरानी के बावजूद ऐसे घटनाक्रम कैसे हो रहे हैं।

फिलहाल पुलिस की ओर से वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button