अलीगढ़ और कासगंज में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में असलहे बरामद

लखनऊ, 9 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लखनऊ, अलीगढ़ और कासगंज में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है। तीनों जिलों में एक साथ छापेमारी कर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क स्थानीय और अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल था। छापेमारी के दौरान देसी पिस्टल, बंदूकें, कारतूस, हथियार बनाने की मशीनें और कच्चा माल बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये फैक्ट्रियाँ सुनसान इलाकों में छिपाकर चलाई जा रही थीं ताकि सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बचा जा सके। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इनके अन्य संपर्कों की भी तलाश जारी है।
एसटीएफ ने इसे बड़ी सफलता मानते हुए कहा कि यह कार्रवाई अपराध और आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल हो सकने वाले हथियारों की अवैध आपूर्ति पर करारा प्रहार है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601