रक्तदान शिविर में इनर व्हील जुपिटर समेत 12 क्लब शामिल

बरेली। “रक्तदान महादान” की भावना को आगे बढ़ाते हुए बरेली में आज एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें इनर व्हील क्लब बरेली जुपिटर सहित कुल 12 क्लबों ने भागीदारी कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब जुपिटर की ओर से 10 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर का शुभारंभ मंडल सचिव नीलू मिश्रा द्वारा किया गया, जबकि मंडल अध्यक्ष सुरुचि सक्सेना ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।
क्लब की डीआर वंदिता शर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों को भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। क्लब की अध्यक्ष रचना सक्सेना ने स्वयं रक्तदान कर सभी के लिए मिसाल पेश की। उन्होंने कहा, “रक्तदान वास्तव में महादान है। यह एक ऐसा कार्य है जिससे हम किसी अनजान व्यक्ति की जिंदगी बचा सकते हैं। हमें इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।”
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सदस्य में क्लब की सक्रिय सदस्य रचना सक्सेना, मोनिका अग्रवाल, कामाक्षी, सुष्मिता, भावना, शन्नू, रिचा, झरना, अंजलि, किरण सहित अन्य सभी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस आयोजन के माध्यम से इनर व्हील क्लब बरेली जुपिटर और अन्य क्लबों ने यह संदेश दिया कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए हम सब मिलकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601