
लॉर्ड्स (लंदन),
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने तीसरे दिन तक 244 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन हर विभाग में शानदार रहा — बल्लेबाज़ी में शुबमन गिल और यशस्वी जायसवाल छाए रहे, तो वहीं गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया।
भारतीय कप्तान शुबमन गिल ने 269 रनों की दमदार पारी खेलते हुए इंग्लैंड में भारतीय कप्तान द्वारा सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम (217 रन) था। गिल ने 35 चौके और 4 छक्के लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी इस पारी ने भारत को पहली पारी में 421/6 पर डिक्लेयर करने में मदद की।

जवाबी पारी में इंग्लैंड की टीम भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के सामने टिक नहीं सकी। सिराज ने 6 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को मात्र 177 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही सिराज चार बड़े क्रिकेट देशों — इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज़ — में टेस्ट क्रिकेट में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं।

भारतीय युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने 40 पारियों में 2000 टेस्ट रन पूरे किए। वह राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के बाद तीसरे भारतीय हैं जिन्होंने इतनी जल्दी यह मुकाम हासिल किया है। जायसवाल ने 102 रनों की तेज़ पारी खेली, जिसने भारत की शुरुआत को मजबूत बनाया।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 71/2 रन बना लिए हैं और अब कुल बढ़त 244 रन तक पहुँच चुकी है। अगर टीम इंडिया चौथे दिन 300+ का लक्ष्य खड़ा करती है, तो इंग्लैंड के लिए मैच बचाना काफी मुश्किल हो सकता है।
भारत की कोशिश अब चौथे दिन पहले सत्र में तेजी से रन बनाकर इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य देने की होगी, ताकि पिच पर स्पिनरों को मदद मिल सके। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को दूसरी पारी में अहम भूमिका निभानी होगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601